- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- रायबरेली में दलित युवक को बेरहमी से...
फैक्ट चेक: रायबरेली में दलित युवक को बेरहमी से पीटने का दावा, रिवर्स सर्च में आई असल बात सामने
- दलित शख्स को मारने की वीडियो वायरल
- अपहरण कर जूता चटवाया
- जानें घटना के पीछे का पूरा सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पीटता हुआ नजर आता है। लोग इस क्लिप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि एक दलित को लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। आपको बता दें कि, रिवर्स सर्च करने पर इस क्लिप की सच्चाई सामने आई।
क्या हो रहा है वायरल?
'Anil Murmu' नामक फेसबुक यूजर ने 19 सितंबर को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- योगी के राम राज्य उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हिन्दू खतरे में है। ये देखिये कैसे एक हिन्दू (दलित) युवक अमन को ऊँची जाति वाले ने जूता चटवाया, साथ ही उसको बुरी तरह पीटा भी गया। पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज होने पर दीपक सोनी, उदित सिंह, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, विपिन सिंह, सचिन सोनी, मनी सोनी, आयुष और रूपचंद अग्रहरि को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। अब देखना ये है कि इन आरोपियों को सज़ा भी मिलती है कि नहीं, जिम्मेदार कौन?
'Bahujan Samaj' नामक एक्स यूजर ने वीडियो अपलोड कर लिखा- दलित युवक ने चाटा जूता, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक दलित युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं और उसे जूते चाटने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
Raebareli: Dalit youth licked shoe, video goes viral A video is rapidly going viral on social media in which it can be seen that a Dalit youth is being beaten up by some people and being forced to lick their shoes.#INDvBAN #jjk270 Rand Gill Lahore Isreal Beirut Deport PubKey pic.twitter.com/RomPEHOaXU
— Bahujan Samaj (@bahujansamaj11) September 19, 2024
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। हमें दैनिक जागरण का रायबरेली एडिशन मिला। इसमें 19 सितंबर को वायरल वीडियो से जुड़ी खबर छपी हुई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स को पीटा गया है उसने बताया कि यह घटना 21 अगस्त की है। पीड़ित के अनुसार, वह 21 अगस्त को अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था। तभी अचानक से एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पीड़ित का नाम अमन बताया जा रहा है। टक्कर मारने के बाद कार वाले ने अमन का अपहरण कर लिया और उसे कहीं और ले गए। फिर उसे एक शख्स ने पीटा। वहीं मौजूद दूसरे आदमी ने अमन से जूता चाटने को भी कहा। हालांकि, पुलिस ने अमन को बचा लिया।
इस मामले में छोटू सिंह, पिंकू सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, विपिन सिंह, मोहित, अंकित, वीर सिंह, सचिन सोनी, मनी सोनी, रूप चंद अग्रहरि, आग्रुप सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दलित नहीं है।
Created On :   23 Sept 2024 4:40 PM IST